HARYANA VRITANT

करनाल के फुसगढ़ में एक महिला से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां मकान दिखाकर प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

सांकेतिक तस्वीर

पीड़िता संतरो देवी ने बताया कि उन्होंने सोनीपत में अपनी जमीन 77 लाख रुपये में बेची थी, जिसकी जानकारी आरोपी नरेंद्र को थी। नरेंद्र ने अपने साथियों ईश्वर और प्रदीप के साथ मिलकर संतरो देवी को करनाल में एक अच्छा मकान दिलाने का वादा किया। उनके झांसे में आकर संतरो देवी ने चौथे साथी अमित के साथ फुसगढ़ में एक मकान के लिए 30 लाख रुपये में सौदा कर लिया।

आरोपियों ने मकान की बजाय एक प्लॉट की रजिस्ट्री करा दी। उस समय पीड़िता का पति विदेश में था और वह रजिस्ट्री पढ़ नहीं पाई। बाद में जब वह मकान पर कब्जा लेने पहुंची, तो आरोपी उसे टालते रहे। बाद में जब उसने देखा कि मकान पर कोई और निर्माण कार्य कर रहा है, तो उसने उस व्यक्ति से बात की। तब उसे पता चला कि मकान का मालिक अमित नहीं, बल्कि कोई और है। रजिस्ट्री, जो मकान के नाम पर कराई गई थी, वास्तव में एक प्लॉट की थी। इस तरह आरोपियों ने उससे 30 लाख रुपये ठग लिए।