HARYANA VRITANT

करनाल। बदले मौसम ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का स्थान बदल दिया है। अब पुलिस लाइन की बजाय नई अनाज मंडी में समारोह आयोजित होगा। सोमवार को यहां पर स्कूली बच्चों और परेड के जवानों ने पूर्वाभ्यास किया। समारोह में राज्यमंत्री सुभाष सुधा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में कुल आठ टीमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगी। मंगलवार को यहीं पर अंतिम पूर्वाभ्यास होगा। जिसमें उपायुक्त उत्तम सिंह ध्वजारोहण करके परेड का निरीक्षण करेंगे।

अब नई अनाज मंडी में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह।

एसडीएम करनाल अनुभव मेहता ने बताया कि समारोह के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को मास पीटी शो, परेड की टुकड़ियों और सांस्कृतिक टीमों ने रिहर्सल की। पिछले कई दिनों से स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में लगे स्कूली बच्चे और शिक्षा विभाग के अधिकारी उत्साह के साथ पूर्वाभ्यास में जुटे हैं। मंगलवार को भी सभी टीमें फाइनल रिहर्सल में प्रस्तुति देंगीं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल, प्रधानाचार्य संजीव कुमार, सतीश कुमार और सुनीता मौजूद रहे।

ये टीमें देंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

गुरुकुल के बच्चों ने देश भक्ति गीत पर मलखंभ, पार्थ पब्लिक स्कूल ने न्यू इंडिया-युनाइटेड इंडिया, दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जलियांवाला बाग घटना, प्रकाश पब्लिक स्कूल ने टी-20 विश्व कप क्रिकेट में भारत विजय, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन विश्व गुरु भारत, ओपीएस विद्या मंदिर सेक्टर-13 ने देश भक्ति व दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगी। विभिन्न राजकीय स्कूलों की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत करेंगे।