HARYANA VRITANT

करनाल। अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक फाइनल मुकाबले से मात्र 100 ग्राम वजन के कारण बाहर होने से देशवासियों में रोष है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर विनेश को उसका हक दिलवाने की मांग उठाई।

सांकेतिक तस्वीर

महिला प्रकोष्ठ की जिला सचिव ममता ने बताया पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में क्यूबा की गुजमान लोपेजी को हराकर जीत की हैट्रिक बना ली थी। इससे हर भारतीय को यकीन हो गया था कि विनेश ने इस जीत के साथ देश का चौथा पदक भी पक्का कर लिया है। वहीं बुधवार को मात्र 100 ग्राम वजन के कारण ओलंपिक से बाहर होने से विनेश वहीं पर बेहोश होकर गिर गई। यह उसके लिए सबसे बड़ा सदमा था जिसे वह अचानक सुनकर बर्दाश्त नहीं कर पाई।

आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विनेश के हक में नहीं है। घटना के बाद भाजपा सोशल मीडिया से भी कन्नी काटती नजर आ रही है। युवा प्रकोष्ठ के जिला प्रधान प्रवीण पूनिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तीन बार स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने इस बार ओलंपिक में पांच बार स्वर्ण पदक विजेता को एकतरफा मुकाबले में हराकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। नए नियम के हिसाब से विनेश का बाहर होना सबको अटपटा लगा। इस मौके पर लाभ सिंह आर्य, सोनू पूनिया, रविंद्र सरोहा, संजीव मेहता, बिल्लु पुनिया, तपेंद्र सिंह व शंकर मौजूद रहे।