HARYANA VRITANT

रोहतक के थाना पुरानी सब्जी मंडी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी युवक सूरज ने कबूल किया है कि उसने युवती से पहले दुष्कर्म किया और फिर उसे जहर देकर मार डाला। इसके बाद वह माैके से भाग गया था।

रोहतक आईएमटी फेज-3 में मिली युवती के शव के मामले में गुरुवार को बड़ा खुलासा।

रोहतक आईएमटी क्षेत्र के फेज-3 में सोमवार दोपहर मिले युवती के शव के मामले में वीरवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ। युवती (19) के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में झज्जर के आरोपी युवक सूरज को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। बताया जा रहा है कि दो अन्य युवकों को फंसाने के लिए आरोपी ने पूरी वारदात को अंजाम दिया।

युवती रविवार को गैस एजेंसी में ड्यूटी पर जाने के बाद लापता

पुरानी सब्जी मंडी थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती रविवार को गैस एजेंसी में ड्यूटी पर जाने के बाद लापता हो गई थी। पीड़ित परिजनों ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, उसका शव आईएमटी फेज-3 में सड़क किनारे मिला था। इस प्रकरण में युवती की एक चैट और एक वीडियो सामने आया था। इसमें दो युवक उसे ब्लैकमेल करने के लिए जबरन संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे, जबकि सूरज पूर्व परिचित था और युवती के पड़ोस में एक रिश्तेदारी में आता था। वह थानाक्षेत्र की ही एक कॉलोनी में अपनी रिश्तेदारी में आता था।

आरोपी युवक सूरज ने कबूल किया

थाना पुरानी सब्जी मंडी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी युवक सूरज ने कबूल किया है कि उसने युवती से पहले दुष्कर्म किया और फिर उसे जहर देकर मार डाला। इसके बाद वह माैके से भाग गया था। हालांकि युवती की हत्या करने से पहले आरोपी ने उसके मोबाइल फोन से चैटिंग के स्क्रीनशॉट उसके भाई व एक रिश्तेदार को भेजे थे, जिससे हत्या का आरोप चैट करके दबाव बनाने वाले सौरभ और दीपक पर लग सके। इन दोनों युवकों को हत्या के मामले में फंसाने के लिए सूरज ने साजिश रची थी।

युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों पर क्या होगी कार्रवाई

पुलिस इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही है। चूंकि दोनों आरोपियों की चैट युवती के मोबाइल फोन में मिली है, जबकि हत्यारोपी सूरज ने उन दोनों युवकों को फंसाने की साजिश रची थी। अब पुलिस इस पूरे मामले की कड़ी जोड़ने में लगी है। इन युवकों का जितना इस मामले में हाथ पाया जाएगा, उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है।

आरोपी और युवती के मोबाइल फोन जांच के लिए भेजे जाएंगे

युवती के मोबाइल फोन से भेजी गई चैट के मामले की जांच को सत्यापित करने के लिए पुलिस युवती और हत्यारोपी के मोबाइल फोन को एफएसएल टीम के पास जांच के लिए भेजेगी। इससे पता चल सकेगा कि युवती की हत्या कब हुई, कब उसे जहर दिया गया। इसके अलावा मोबाइल फोन से चैटिंग के स्क्रीनशॉट किसको और कब भेजे गए थे। पुलिस पहले इस घटना को आत्महत्या मानकर चल रही थी। युवती के मोबाइल फोन से उसके भाई पर दो युवकों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराने वाला एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में आरोपी सूरज का चेहरा दिखने पर पुलिस के संदेह की सुई उसकी ओर घूमी थी।

पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी और खुलासा

युवती शहर की एक गैस एजेंसी पर काम करती थी। वह आईएमटी क्षेत्र के फेज-3 कैसे पहुंची, युवक उसे अपने साथ ले गया या बुलाया गया था। इसके अलावा युवक ने हत्या करने से पहले युवती से क्या-क्या बात की और उसे किस तरह जहर देकर मारा। इन सभी सवालों के जवाब लेने के लिए हत्यारोपी सूरज को रिमांड पर लेने के लिए अदालत से गुहार लगाई जाएगी।

परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई थी आशंका

परिजनों ने पहले ही दिन युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की थी, लेकिन पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हो गया कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसे जहर देकर मारा गया। यही परिजनों का अंदेशा था और पुलिस को भी इसी अंदेशे पर लौटना पड़ा।