HARYANA VRITANT

इस्माईलाबाद। गत माह 5700 नशे की गोलियों के साथ पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक और सप्लायर को गिरफ्तार किया है। सप्लाई करने के आरोपी दीपक उर्फ दीप निवासी श्याम नगर जींद के कब्जे से दो हजार रुपये बरामद हुए। एएनसी प्रभारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि उनकी टीम ने 19 जुलाई को गुप्त सूचना पर देवी दयाल निवासी कंथला को एनएच-152-डी के पुल के नीचे से काबू किया था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5700 नशे की गोलियां बरामद हुई थीं।

सांकेतिक तस्वीर

आरोपी के खिलाफ थाना इस्माईलाबाद में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। 26 जुलाई को टीम ने सप्लाई करने के आरोपी अमरीक सिंह निवासी पिपली माजरा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दूसरे सप्लायर दीपक को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया।

मारपीट करने के दो आरोपी धरे

लाडवा। डेढ़ महीना पहले पशु व्यापारी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंटी निवासी कोलीरानो व रजत निवासी लाडवा के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक व दो डंडे बरामद हुए। थाना लाडवा में 26 जून को दर्ज शिकायत में तेजपाल निवासी बरोट ने बताया था कि वह पशुओं का व्यापार करता है। 24 जून को वह अपनी बाइक पर बाबैन रोड पर क्लेसर के पास पहुंचा तो पीछे से दो बाइक पर आए छह युवकों ने रास्ता रोककर उस पर डंडों से हमला कर जख्मी दिया था। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी बंटी व रजत को गिरफ्तार कर लिया।

नशीला पदार्थ सप्लाई करने के दो आरोपी हत्थे चढ़े

लाडवा। गत सप्ताह अफीम और चूरापोस्त के साथ पकड़े बाइक चालक की निशानदेही पर पुलिस ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गयूर निवासी मोहनपुरा व मोहम्मद खुर्शीद उर्फ डाक्टर निवासी सांगाठेडा जिला सहारनपुर यूपी के कब्जे से एक हजार रुपये बरामद हुए। थाना लाडवा प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि दो अगस्त को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर जुनैद निवासी चाऊ सहसपुर जिला सहारनपुर को हिनौरी रोड लाडवा के पास नाकाबंदी कर बाइक सहित काबू किया था।

तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 220 ग्राम अफीम व तीन किलो 980 ग्राम डोडा, चूरापोस्त बरामद हुआ था। आरोपी के विरुद्ध थाना लाडवा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार करके चार दिन के रिमांड पर लिया था। आगामी कार्रवाई करते हुए टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी गयूर व मोहम्मद खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया।

चालक से मारपीट करने का आरोपी धरा

कुरुक्षेत्र। दो महीने पहले बस चालक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना केयूके में 11 जून को दर्ज शिकायत में मनप्रीत सिंह निवासी हरिगढ़ किंगन जिला कैथल ने बताया था कि 11 जून को वह बस लेकर कुरुक्षेत्र से पिहोवा जा रहा था। थर्ड गेट के पास पहुंचा तो देखा कि कुछ युवक एक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर रहे थे। वह बीच-बचाव करने के लिए आया तो एक युवक ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया था। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी चरण दास उर्फ बंटी निवासी खिजरपुरा को गिरफ्तार कर लिया।