HARYANA VRITANT

रोहतक। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन व संयुक्त कर्मचारी मंच की जिला कमेटी ने मांगों को लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक रोष प्रदर्शन किया। भवन एवं मार्ग शाखा के परिसर से चलकर उपायुक्त कार्यालय तक रोष प्रदर्शन किया। जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान तेज सिंह रंगा ने की व संचालन जिला चेयरमैन राम निवास चोपड़ा ने किया। प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की सभी मांगों का बातचीत के माध्यम से 10 अगस्त तक समाधान किया जाए, अन्यथा 11 अगस्त को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इसमें संगठन के प्रदेश भर के हजारों कर्मचारी अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करेंगे।

रोष प्रदर्शन में मुख रूप से जिला सचिव बलजीत सिंह, जिला वरिष्ठ उप प्रधान राजेंदर बत्रा, जिला कोषाध्यक्ष रोहतास, जिला ऑडिटर शमशेर खनगवाल, ब्रांच प्रधान नरेश बिड्लान, जय भगवन अहलावत, बिजेंद्र शर्मा महम, सचिव नीरज जांगरा, पीएच प्रधान कलानौर फूल सिंह बोध, विनय रोहिल्ला, विकास फरमाना, रणजीत, कौशल गुप्ता, सुमित बलहारा, विनोद रोहिल्ला व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।