HARYANA VRITANT

दातौली निवासी नवीन ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुंदर खेती करता था। वो शादीशुदा था और उसे दो बच्चे हैं। नवीन ने बताया कि सोमवार रात वो दोनों भाई डाक कांवड़ लाने के लिए अपने साथियों के साथ हरिद्वार जाने वाले थे। इससे पहले ही सुंदर हादसे का शिकार हो गया।

नीलगाय से टकराकर पलटी स्कार्पियो, चालक की मौत, रात को जाना था डाक कांवड़ लाने

चरखी दादरी में दूधवा-स्याणा रोड पर सोमवार शाम नीलगाय से टकराने के बाद एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में स्कार्पियो चालक दूधवा निवासी सुंदर (24) की मौत हो गई। 

दादरी सिविल अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम

सुंदर सोमवार रात डाक कांवड़ लाने के लिए साथियों के साथ हरिद्वार जाने वाला था और उससे पहले ही शाम को हादसा हो गया। चिड़िया चौकी पुलिस ने मंगलवार सुबह दादरी सिविल अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और मामले में उसके छोटे भाई नवीन के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है।

पुलिस को दिए बयान में

पुलिस को दिए बयान में दातौली निवासी नवीन ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुंदर खेती करता था। वो शादीशुदा था और उसे दो बच्चे हैं। नवीन ने बताया कि सोमवार रात वो दोनों भाई डाक कांवड़ लाने के लिए अपने साथियों के साथ हरिद्वार जाने वाले थे। इसके चलते शाम को सुंदर अपने साथियों को लेने के लिए स्कार्पियो में जा रहा था। जब वह दूधवा और स्याणा के बीच पहुंचा तो स्कार्पियो के सामने अचानक नीलगाय आ गई। इससे सुंदर का संतुलन बिगड़ गया और स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। 

नवीन ने बताया कि

नवीन ने बताया कि सुंदर के पीछे वो बाइक पर आ रहा था और हादसे के कुछ देर बाद ही वो घटनास्थल पर पहुंच गया। उसने घायल भाई सुंदर को संभाला और राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर हादसे की सूचा मिलते ही चिड़िया चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची और सुंदर के शव को कब्जे में ले लिया। मंगलवार सुबह पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया।

मृतक सुंदर के भाई नवीन के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।