HARYANA VRITANT

अंबाला। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन का भी जल्द ही कायाकल्प होगा। बुधवार को रेल बजट की जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्नवी वैष्णव ने कहा कि देश में 34 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसमें उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के अधीन अंबाला सिटी, कालका, यमुनानगर-जगाधरी, अंब अंदौरा और शिमला रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

सांकेतिक तसवी

वहीं, अंबाला मंडल के अधीन ही आठ रेल सेक्शनों पर लगभग 2666.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा रेल फाटक बंद करके रेलवे अंडर और ओवरब्रिज सहित अन्य सुख-सुविधाओं से सुसज्जित कार्य के लिए 143.38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण भी शामिल है, जिस पर लगभग 93 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बजट में हरियाणा राज्य में रेलवे ने विकास कार्यों के लिए 3383 करोड़ रुपये का आवंटन किया है और इसमें अंबाला मंडल को 2809.88 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है।

रेल सेक्शनों का होगा कायाकल्प

अंबाला मंडल के अधीन नई रेल लाइन नंगल डैम–तलवाड़ा के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन, चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन के लिए 300 करोड़ रुपये, भानुपली-बिलासपुर–बेरी रेल लाइन के लिए 1700 करोड़ रुपए और राजपुरा-बठिंडा दोहरीकरण को पूरा करने के लिए 99.98 करोड़ रुपये और लुधियाना-किलारायपुर लाइन के लिए 66.59 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

ठंडे बस्ते में चंडीगढ़-यमुनानगर लिंक लाइन

वहीं नई रेल लाइनों और पुराने के बचे कार्यों को पूरा करने के लिए जहां 2662 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, चंडीगढ़-यमुनानगर लिंक लाइन के लिए मात्र एक करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसी प्रकार राजपुरा-मोहाली के लिए एक करोड़, ऊना-हमीरपुर के लिए एक करोड़ और अंबाला-चंडीगढ़ रेल लाइन के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए एक करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

अन्य विकास कार्य

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए 30.5 करोड़ रुपये, संकेत एवं दूरसंचार के कार्यों के लिए 19.88 करोड़ रुपये, यात्रियों की सुविधा से जुड़े अन्य कार्यों के लिए 93 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है।
500 करोड़ होंगे खर्च

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प लगभग 500 करोड़ से होगा। इसकी रिपोर्ट तैयार करके आरएलडी ने मंडल रेल प्रबंधक को दिखाई है जोकि अब मान्यता के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजी गई है ताकि अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को भी विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया जा सके।

पिंक बुक के हिसाब से अंबाला मंडल को पांच नई रेल लाइनों के लिए 2500 करोड़ रुपये, रेलवे लाइनों के दोहरीकरण के लिए 166.5 करोड़ रुपये, रेलवे ओवरब्रिज के लिए 30.5 करोड़ रुपये, संकेत एवं दूरसंचार के कार्यों के लिए 19.88 करोड़ रुपये और यात्रियों की सुविधा से जुड़े अन्य कार्यों के लिए 93 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है।