Haryana Vritant
  • स्कूल ड्रेस के बिना एग्जाम सेंटर में नहीं होगी एंट्री

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 27 फरवरी से शुरु होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए इस बार नया नियम लागू किया है। इसके अनुसार सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर परीक्षार्थियों को स्कूल ड्रेस में ही पेपर देने के लिए आना होगा। बिना स्कूल ड्रेस के बच्चों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसी के साथ इस बार सरकारी स्कूलों के अलावा प्राइवेट स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्रदेशभर में कुल 1476 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए होगी निगरानी
नकल रहित परीक्षाओं के संचालन के लिए भी बोर्ड ने कमर कस ली है। परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की सहायता ली जाएगी। इसी के साथ प्रदेश भर में 302 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें गठित की गई हैं। बोर्ड की कोशिश है कि परीक्षा में नकल की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *