HARYANA VRITANT

पानीपत। विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड़ में आ चुकी प्रदेश की भाजपा सरकार अब विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच खुलकर जाने को तैयार हैं। शहर विधानसभा में तीन दिन पहले 16 बड़े निर्माण कार्यों की मंजूरी मिलने के बाद शहरी विधायक प्रमोद विज सोमवार को दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने यहां केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के साथ शिष्टाचार भेंट की। इसके साथ पानीपत शहर के विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की और इनको लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

सांकेतिक तस्वीर

पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने बताया कि शहर में पिछले पांच साल में विकास कार्यों में तेजी लाई गई है। असंध रोड और गोहाना रोड को डिवाइडर बनाकर आकर्षक बनाया गया है। यहां तिरंगा व दूसरी बड़ी लाइट शाम होते ही हर सुंदरता की तस्वीर दिखाती हैं। असंध रोड अंडरपास चालू करा दिया गया है। बाकी चार अंडरपास भी जल्द ही पूरे कर दिए जाएंगे। यहां निर्माण कार्य तेज चल रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नौ जुलाई को शहर के लिए करोड़ों रुपये की घोषणा की थी। इनमें से 16 परियोजनाओं की तीन दिन पहले मंजूरी दे दी है। इनके जल्द ही टेंडर लगाए जाएंगे। सेक्टर-11 में ऑडिटोरियम और पुरानी सब्जी मंडी में इंडोर स्टेडियम की आधारशिला गत दिनों रखी है।

फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट शहर के लिए बड़े

गोहाना रोड रेलवे लाइन पर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसकी पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन आधारशिला रखी थी। इसके अलावा असंध रोड नहर पर एक और फ्लाईओवर बनाया जाना है। इसकी आधारशिला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नौ जुलाई को पानीपत के एसडी विद्या मंदिर स्कूल हुडा में रखी थी। इन दोनों के काम शुरू होने के बाद तरक्की नजर आएगी।