HARYANA VRITANT

करनाल। जिले के 182 प्राथमिक विद्यालयों में संपर्क फाउंडेशन की ओर से डिजिटल स्मार्ट कक्षा कक्ष तैयार किए जा रहे हैं। जिनमें एनिमेशन वीडियो और डिजिटल कंटेंट से अंग्रेजी, हिन्दी, गणित और विज्ञान विषयों को पढ़ाया जाएगा। स्मार्ट कक्षा कक्ष में पढ़ाने के लिए निसिंग खंड के 39 शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया।

सांकेतिक तस्वीर

अगले चरण में जिले के शेष चार खंडों करनाल, इंद्री, घरौंडा और असंध में भी अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त संसाधन समन्वयक रिंकल कांबोज, प्रवीण कुमारी, एमआईएस समन्वयक सुमित, लेखा लिपिक रोमी गोयल और लेखा सहायक शिल्पी गुप्ता का विशेष योगदान रहा। मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राममूर्ति शर्मा ने बताया कि नए सॉफ्टवेयर डिवाइस में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप छात्र-छात्राओं के लिए रोचक एनिमेटिड पाठ्य सामग्री दी गई है जो कक्षा एक से पांच तक का एफएलएन (सभी विषय) और कक्षा छह से आठ तक फन विद साइंस शामिल करती हैं। शिक्षक दयानंद ने बताया कि इससे अध्यापकों और छात्रों दोनों को ही बहुत लाभ मिलने वाला है।