करनाल। राज्य टेनिस प्रतियोगिता में रनवरी ने 16 व 18 आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले जीतकर खेल रत्न पुरस्कार जीता। रनवीर ने 16 आयु वर्ग मुकाबले में यशोदीप को 6-0 से व 18 आयु वर्ग मुकाबले में रनवीर ने जसतेज को हराया।
टेनिस एसोसिएशन की ओर से 13 से 15 जुलाई तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 10, 12, 14, 16, 18 आयु वर्ग के पुरुष व महिला मुकाबले हुए। यह प्रतियोगिताएं करनाल क्लब, सेक्टर छह प्रताप स्कूल व क्रॉस कोर्ट सेक्टर-32 में आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता में करीब 486 खिलाड़ियों ने भाग लिया। करनाल क्लब में प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला मुख्य अतिथि रहे।
उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार, पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि संजय बठला ने कहा कि आने वाले समय में करनाल को टेनिस हब के रूप में जाना जाएगा। मौके पर कुलजिंद्र मोहन सिंह, संजय मदान, प्रवीन कुमार, समीर पाल, राहुल राणा मौजूद रहे।
मुख्य मुकाबलों के नतीजे
- पुरुष वर्ग फाइनल में पारस संधू ने प्रशांत परोचा को हराया।
- वूमन सिंगल में अवनी ने भाविका को फाइनल में हराया।
- नीलमणि व यशप्रीत ने कांस्य पदक जीता।
- अंडर-16 मुकाबले में अवनी ने आशी को हराया
- आराध्या टंडन व वी साना शेष ने कांस्य पदक जीता।
रनवीर की उपलब्धियां
रनवीर ने वर्ष 2022 में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 14 व 16 आयुवर्ग के फाइनल मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीते। इस बार भी 13 से 15 जुलाई तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रनवीर ने 18 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में रणवीर ने यशोदीप को 6-0 से मात दी। वहीं 16 आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले में जसप्रीत को हराया।
रणवीर दो आयु वर्ग के मुकाबलों में विजेता
राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के 18 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में रणवीर ने यशोदीप को 6-0 से मात दी। 16 आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले में यशप्रीत को हराया। रणवीर ने इससे पहले में भी वर्ष 2022 में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 14 व 16 आयुवर्ग के फाइनल मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीता है।