Haryana Vritant

फतेहाबाद के निकटवर्ती गांव बनगांव में बारातियों से भरी एक गाड़ी नहर के ऊपर बनाए जा रहे पुल में जा घुसी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हो गई। विवाह शादी में शामिल होने के लिए आई बारातियों की एक कार निर्माणाधीन पुल के अंदर जा घुसी और पुल व नहर के बीच अटक गई। गनीमत रही कि किसी को चोटें नहीं लगी।

गांव के सरपंच बलवान सिंह ने बताया कि गांव में नई नहर बनाई जा रही है और नहर के ऊपर पुल का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। बन रहे पुल के पास सड़क मुड़ने का कोई भी संकेत नहीं लगाया गया। न ही यहां कोई बोर्ड आदि लगाया। जिससे बहुत बार वाहन चालकों को एकदम से आकर निर्माणाधीन पुल के बारे में पता चलता है। देर रात गांव में एक परिवार में शादी थी, शादी में शामिल होने के लिए बाराती आ रहे थे।

बारातियों की ही एक फॉरच्यूनर गाड़ी का चालक अचानक डिवाइड हो रही सड़क को भांप नहीं पाया और गाड़ी जब पुल के बिलकुल नजदीक आई तो पता चला कि सड़क यहां से मुड़ रही है। चालक ने गाड़ी मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी पुल और नहर के बीच जाकर अटक गई। गाड़ी में सवार लोग जैसे तैसे बाहर आए। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सुबह गाड़ी को क्रेन से बाहर निकाला गया। गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *