HARYANA VRITANT

पानीपत। सीआईए टू पुलिस टीम ने देशराज कॉलोनी में ब्रांडेड कंपनी का नकली इंजन ऑयल तैयार कर बेचने के मामले में तीसरे आरोपी को रविवार देर शाम रोहतक से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी आरोपी सगे भाई उमेश गर्ग व श्रीकांत गर्ग निवासी शास्त्री कॉलोनी की निशानदेही पर की है।

सांकेतीक तस्वीर

सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी सुनील शहर में मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान से 10 रुपये प्रति बोतल के हिसाब से केस्ट्रॉल कंपनी की खाली बोतल खरीदता था। आरोपी उमेश व श्रीकांत को 15 रुपये प्रति बोतल बेचता था। थाना तहसील कैंप पुलिस ने बीते वीरवार को मिली शिकायत पर दबिश देकर उक्त गिरोह का भंडाफोड़ कर देशराज कॉलोनी में गोदाम से शास्त्री कॉलोनी निवासी दो सगे भाई आरोपी उमेश गर्ग व श्रीकांत गर्ग को गिरफ्तार किया था। उसके पास से नकली तेल की 632 बोतल मिली थी।

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि वह करीब दो साल से नकली ऑयल बनाकर मार्केट में बेच रहे थे। जिस पर कंपनी के असल मार्का का प्रयोग किया जा रहा था। इनको तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। उसकी निशानदेही पर अब सुनील को गिरफ्तार किया है।