हरियाणा में गैंगस्टरों और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। सीएम नायब सैनी से फ्री हैंड मिलने के बाद अब हरियाणा पुलिस संगठित गैंग के खिलाफ कार्रवाई करेगी। अभी दो दिन पहले पुलिस ने हिमांशु भाऊ गैंग के तीन सदस्यों को एनकाउंटर कर ढेर किया। वहीं हरियाणा में अभी दो दर्जन से अधिक गिरोह के एक्टिव होने की सूचना है।
हरियाणा में आतंक का पर्याय बन रहे बदमाशों पर पुलिस का कहर टूटने वाला है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और सीआईडी चीफ आलोक कुमार मित्तल समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों को बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए फ्री हैंड दे दिया है।
आने वाले दिनों में हरियाणा में सक्रिय कुछ और बदमाश राज्य की पुलिस व एसटीएफ के हत्थे चढ़ सकते हैं। फिलहाल हिसार क्षेत्र में फिरौती मांग रहे हिमांशु भाऊ गैंग की गतिविधियों पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। राज्य में करीब दो दर्जन संगठित आपराधिक गिरोह और उनके करीब डेढ़ सौ सदस्य सक्रिय बताए जाते हैं।
दो दिन पहले मारे गए हिमांशु भाऊ गैंग के सदस्य
दो दिन पहले ही हिमांशु भाऊ गैंग के तीन सदस्य पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। हिमांशु भाऊ गैंग के बाकी सदस्यों पर भी पुलिस निरंतर निगाह रखे हुए हैं। संभावना जताई जा रही है कि अगले दो से चार दिनों के भीतर हिमांशु भाऊ गैंग के कुछ और सदस्यों को पुलिस अपने शिकंजे में ले सकती है। इसके अलावा, राज्य की एसटीएफ को नीरज फरीदपुरिया गैंग के सदस्यों की भी पूरी सरगर्मी से तलाश है।
नीरज फरीदपुरिया गैंग के सदस्य हरियाणा व दिल्ली के एनसीआर इलाके में दहशत फैला रहे हैं। हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया गैंग राज्य में फिरौती का खेल खेल रहे हैं। इनकी कमर तोड़ने के लिए राज्य पुलिस ने चारों तरफ अपना जाल बिछा दिया है।
हरियाणा सरकार ने पुलिस को दिया कार्रवाई करने का फ्री हैंड
हरियाणा पुलिस के निशाने पर चल रहे कुख्यात गैंगस्टर राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। उसे थाइलैंड से डिपोर्ट कर लाया जा चुका है। पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र ग्योंग के भाई जोगेंद्र ग्योंग को भी गिरफ्तार कर लिया है। वह फिलीपींस में पकड़ा गया है, लेकिन अभी तक उसे डिपोर्ट कर भारत नहीं लाया जा सकता है। उसे यहां लाने की तैयारी चल रही है।
पिछले दिनों हुई क्राइम मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दे दिए थे कि गैंगस्टरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।