HARYANA VRITANT

चरखी दादरी। जिले के राजकीय व निजी महाविद्यालयों में पहली सूची की दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अब तक जिले के सात महाविद्यालयों में 944 आवेदकों ने दाखिला लिया। वहीं, अब 12 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची जारी होगी और इसके बाद इस सूची की दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।

सांकेतिक तस्वीर

बात दें कि शहर के जनता पीजी कॉलेज में पहली सूची में 554 सीटें अलॉट हुई थी। दाखिला नोडल अधिकारी डॉ. नीरज गर्ग ने बताया कि बीए की 360 सीटों पर 162 आवेदकों ने दाखिला लिया। वहीं, बीकॉम की सीटों 39 सीटों पर 30 दाखिले हो पाए। इसी तरह बीएससी मेडिकल की 47 में से 24, नॉन मेडिकल की 62 में से 29 सीटें भरी गईं। बीएससी एक्चुरियल साइंस की 23 में से छह और कंप्यूटर साइंस की 23 में से 13 सीटों के लिए फीस जमा हुई।

एपीजे पीजी कॉलेज के संस्थान अधीक्षक व दाखिला अधिकारी सज्जन गुप्ता ने बताया कि संस्थान में कुल 131 दाखिले हो पाए हैं। इनमें से बीए में 110, बीकॉम में 12 और बीएससी नॉन मेडिकल में नौ दाखिले हुए हैं। बौंदकलां राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि संस्थान की बीकॉम की सातों सीटें पूरी हो चुकी हैं। वहीं, बीए की 152 में से 124 सीटों पर आवेदकों ने फीस भरकर दाखिला लिया।

भैरवी पीजी कॉलेज में 85 तो मांढ़ी हरिया कॉलेज में हुए 75 दाखिले

इसी तरह पीजी कॉलेज भैरवी में अंतिम दिन तक बीए में 75 और बीकॉम 10 दाखिले हुए हैं। दूसरी ओर मांढी हरिया राजकीय कॉलेज के दाखिला अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि संस्थान में पहली सूची में 238 सीटें आवंटित हुई थीं। इसमें से बीए की 114 सीटों पर 70 और बीकॉम के पांचों आवेदकों ने दाखिला लेना सुनिश्चित किया है।

बाढड़ा कॉलेज में 205 छात्राएं जमा करा चुकीं फीस

बाढड़ा महिला कॉलेज की अगर बात करें तो इसमें अब तक 205 दाखिले हुए हैं। दाखिला अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि संस्थान में बीए में दाखिला संख्या 164, बीकॉम में नौ और बीएससी नॉन मेडिकल में 32 रहीं। कादमा राजकीय कॉलेज के प्राचार्य नितेश सैनी ने बताया कि संस्थान में कुल 46 दाखिले हुए हैं। इनमें से बीए के 44 और बीकॉम के दो दाखिले शामिल हैं। दूसरी शुक्रवार का जारी की जाएगी और इसमें शामिल आवेदक 15 जुलाई तक दाखिला ले सकेंगे।