कैथल। भारतीय किसान मजदूर कमेरा वर्ग यूनियन ने बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि जरूरतमंद किसानों को ट्रांसफॉर्मर नहीं मिला तो एसई कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। आगामी चार जुलाई को यह प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में उसने वीरवार को बिजली विभाग के उच्च अधिकारी एसई सोमवीर को ज्ञापन भी सौंपा।
बताया कि सात से आठ महीने पहले किसानों ने खेतों के लिए ट्रांसफॉर्मर के लिए आवेदन किए पर उन्हें अब तक नहीं मिल सके हैं। बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कहते हैं कि ऊपर से जवाब आएगा। ये किसान बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाकर थक चुके है। प्रदेश अध्यक्ष महावीर चहल नरड़ ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि चार जुलाई तक किसानों की मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो पिहोवा चौक पर एसई विभाग के दफ्तर में किसान पक्का धरना लगाएंगे।
जिला प्रधान बलकार खुराना ने कहा बिजली विभाग जल्द से जल्द किसानों की समस्या का समाधान करे। इस अवसर युवा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मागो माजरी, युवा किसान नेता सोनू, जिला महासचिव कृष्ण, अजला सहलाकर सुरेंद्र, रोहतास, दीप, बिंद्र गिल, सोनू, जसबीर बालू, राजपाल गुजर, जोरा चहल उपस्थित रहे। संवाद