HARYANA VRITANT

पानीपत। समाधन शिविर में सभी लोगों को समस्याओं का समाधान नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उनको आश्वासन पर ही घर लौटना पड़ रहा है। अधिकारी गिनी-चुनी समस्याओं का समाधान कर वाह-वाही बटोरने में लगे हैं। बुधवार प्रशासनिक अधिकारियों के सामने 275 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। यहां भरे दरबार में घंटों इंतजार के बाद नंबर भी आया, लेकिन कई को समाधान की जगह केवल भरोसा दिया। शिविर में 71 लोगों की ही समस्या का समाधान मिल पाया। बाकी 204 लोगों को जल्द समाधान का भरोसा मिला। उपायुक्त ने अमरूत योजना की समीक्षा कर अधिकारियों को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।

अमरूत योजना की समीक्षा के बाद ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश।

उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ

जिला सचिवालय के द्वितीय तल स्थित सभागार में बुधवार को समाधान शिविर लगाया गया। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुबह नौ से 11 बजे तक लोगों की समस्याओं को सुना। उपायुक्त ने यहां अमरूत योजना के संबंध में पिछले ढाई वर्ष में किए गए विकास कार्यों की प्रगति जानी व जांच करने व अनियमितताएं मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समालखा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि पिछले दिनों उसकी दुकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ था। उन्होंने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है। उपायुक्त ने यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता को शिकायत की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सींक गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसको बिजली का कनेक्शन दिया गया था, लेकिन अब तक तार नहीं लग पाई है। जिसकी वजह से उसको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिविर में चार महिलाओं की समस्या का मौके पर निदान करने पर सीटीएम टीनू पोसवाल ने फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया। पावटी गांव निवासी सुभाष चंद ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा से करीब 250 गज का प्लाॅट लिया था। बैंक अधिकारियों ने अपना कब्जा लेने की बजाय बोली कर सुभाष चंद को प्रोपर्टी बेच दी। बैंक ऑफ बडौदा एलडीएम के माध्यम से संबंधित व्यक्ति को एनडीसी प्रदान कर रजिस्ट्री करा कब्जा दिलवाने के आदेश दिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ एफआईआर

उन्होंने चेतावनी दी कि बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एडीसी डॉ. पंकज, सीटीएम टीनू पोशवाल, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, डीआरओ रणविजय सुल्तानिया, सीएमओ डॉ. जयंत आहुजा, कूषि विभाग से डॉ. राजेश, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश कौशिक, डीडीपीओ विशाल पारासर ,एलडीएम तुलाराम व समाज कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा मौजूद रहे।