HARYANA VRITANT

करनाल। एक व्यक्ति को व्यापार में रुपये लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 25.50 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एक महिला सहित साडू व उसके भाई पर आरोप लगाए हैं। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-16 निवासी दिलबाग सिंह ने बताया कि आरोपी पंकज मेरा साडू है और प्रवीण कश्यप उसका भाई है। प्रवीण व उसकी पत्नी सोनम इन तीनों का मेरे घर पर आना जाना था।

सांकेतिक तस्वीर

इन तीनों ने सलाह कर व्यापार में रुपये लगाकर लाखों रुपये का फायदा होने का लालच दिया क्योंकि इन्हें पता था कि मेरे बैंक खाते में बैंक लिमिट के 22 लाख रुपये पड़े हैं। इन तीनों ने षडयंत्र रचकर मुझे अपनी बातों में फंसा लिया। इन्होंने कहा कि वह बैंक से ऑक्शन पर गाड़ियां खरीदते हैं और फिर उन्हें चार गुना दाम पर बेचते हैं। उनकी बातों में आकर उसने आरोपियों को अलग-अलग समय में 25.50 लाख रुपये दिए। आरोपियों ने एक रुपया भी नहीं लौटाया। अब वह रुपये मांगता है तो उसे झूठे मामले में फंसाने व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।