HARYANA VRITANT

सिरसा। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों में स्नातक के लिए विद्यार्थियों के दाखिले की तिथि अब 30 जून तक बढ़ा दी है। इससे पहले 25 जून तक ही दाखिलों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि थी, लेकिन विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए निदेशालय ने दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई है।

सांकेतिक तस्वीर

दाखिलों के लिए विद्यार्थी पसंदीदा कॉलेज में दाखिला लेने के लिए विभाग के पोर्टल पर 30 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद विभाग की ओर से तीन जुलाई को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थी 10 से 12 जुलाई तक फीस जमा कर अपनी सीट पक्की कर सकते हैं। शहर के नेशनल कॉलेज में विभिन्न विषयों में 2160 सीटें हैं। इनके लिए अभी तक 1512 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। वहीं महिला महाविद्यालय में 1010 सीटें हैं, इनके लिए 967 विद्यार्थियों की तरफ से आवेदन किए गए हैं। आवेदनों के बाद काॅलेजों में दाखिला करने के लिए लिस्ट तैयार की जाएगी।

वहीं, काॅलेज शिक्षक आवेदन आने के साथ ही विद्यार्थियों के आवेदनों का सत्यापन कर रहे हैं। इस दौरान किसी भी विद्यार्थी के आवेदन में कोई गलती मिलती है तो उसे ठीक भी करवाया जा रहा है। अभी तय सीटों से कम आवेदन आने के कारण कॉलेजों में सीटें खाली रहने का अंदेशा बना हुआ है। वहीं महिला महाविद्यालय ने विद्यार्थियों को दाखिले की जानकारी देने के लिए पत्र भी जारी किया है। ताकि विद्यार्थियों जानकारी मिलने के बाद आवेदन कर सकें और उन्हें दाखिले से वंचित न रहना पड़े।

ये रहेगा दाखिले का शेड्यूल

  • ऑनलाइन आवेदन – 30 जून
  • आवेदन में एडिटिंग – 30 जून
  • दस्तावेज की कॉलेज द्वारा जांच – 30 जून
  • पहली मेरिट सूची प्रोविजनल – 2 जुलाई
  • पहली फाइनल मेरिट सूची – 3 जुलाई
  • फीस जमा – 4 जुलाई से 8 जुलाई
  • दूसरी मेरिट सूची प्रोविजनल – 9 जुलाई
  • दूसरी फाइनल मेरिट सूची – 10 जुलाई
  • फीस जमा – 10 जुलाई से 12 जुलाई

उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों को राहत देते हुए स्नातक की पढ़ाई के लिए दाखिलों के शेड्यूल में बदलाव किया है। अब 30 जून तक तक विद्यार्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।