Gurugram News गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। ताजा घटना में बहरामपुर और कादरपुर में सात अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है। जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट (डीटीपीई) की टीम ने बुलडोजर चलाकर 56 डीपीसी, सात चारदीवारी, और सड़क नेटवर्क को तोड़ दिया।
16 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई
डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया। गांव बहरामपुर में चार अवैध कॉलोनियों और एक फार्महाउस कॉलोनी को ध्वस्त किया गया, जो करीब 16 एकड़ में फैली हुई थीं। कादरपुर में दो कॉलोनियों पर भी बुलडोजर चलाया गया, जो लगभग चार एकड़ क्षेत्र में फैली थीं।
बड़ी भीड़ के बीच दी गई अपील
कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इस पर अधिकारियों ने लोगों को अपील की कि वे अपनी मेहनत की कमाई ऐसी अवैध कॉलोनियों में न लगाएं। उन्होंने कहा कि जमीन खरीदने से पहले डीटीपी कार्यालय से जानकारी जरूर लें।
अतिक्रमण हटाने का अभियान
इसके अलावा, नगर निगम गुरुग्राम की टीम ने सेक्टर 17 मार्केट और सेक्टर 22 रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान रेहड़ी-पटरी, खोखों और अस्थायी शेडों को हटाया गया। नगर निगम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जनहित में अतिक्रमण न करने की अपील की, जिससे यातायात में बाधा न हो और बाजारों में व्यापार को बढ़ावा मिले।