HARYANA VRITANT

Kaithal News प्रदेश सरकार द्वारा ग्रुप सी और डी के परिणाम घोषित होते ही गांव डीग के 55 युवा व युवतियों को नौकरी मिली है। इनमें करीब 30 युवतियां और 25 युवा शामिल हैं। युवाओं को नौकरी मिलने की सूचना से घरों में खुशी का माहौल है।

सांकेतिक तस्वीर

दर्द को कुछ हद तक भरने का प्रयास

गांव डीग में यह खुशी तब आई है जब 12 अगस्त को दशहरा के दिन गांव मूंदडी में एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हुई थी। इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया था। हालांकि, 55 युवाओं के चयन से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है, जो कि इस गहरे जख्म को भरने में कुछ मदद करेगी।

सांत्वना देने वालों की भीड़

पिछले एक सप्ताह से पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए स्थानीय विधायक सतपाल जाम्बा, समाजसेवी सतबीर भाणा, तेजवीर सिंह, और सांसद नवीन जिंदल सहित कई लोग पहुंचे हैं। एक ही गांव से 55 युवाओं को रोजगार मिलना एक बड़ी उपलब्धि है।

संसाधनों की कमी का सामना

गांव डीग से पहले भी कई युवाओं का चयन हो चुका है, लेकिन 50 से अधिक युवाओं का चयन पूरे प्रदेश की नजरें अपनी ओर खींच रहा है। पूंडरी के निकट स्थित डीग गांव में सरकारी बस सेवा न के बराबर है, फिर भी युवाओं ने अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाई है।

सरपंच का गर्व

सरपंच रोहतास ने बताया कि 55 युवाओं में छह पंचायत सचिव, छह पटवारी, दो एक्साइज इंस्पेक्टर, 15 क्लर्क, दो जेई और 24 पुलिस कर्मी शामिल हैं। एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने भी सरपंच प्रतिनिधि रोहताश से बात कर चयनित युवाओं को बधाई दी।

मुख्यमंत्री का वादा

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पहले ही वादा किया था कि वह शपथ के साथ परिणाम जारी करेंगे। इससे पहले, गांव डीग से करीब 350 बच्चे सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं।

अन्य क्षेत्रों में भी युवाओं को मिला रोजगार

कैथल के क्योड़क गांव के 21 और काकौत के 23 युवकों और युवतियों को भी सरकारी नौकरी मिली है। चयनित युवाओं का कहना है कि भाजपा सरकार की पारदर्शिता के कारण ही यह संभव हुआ है।