करनाल से विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। असंध निवासी एक शख्स को अमेरिका भेजने के नाम पर शातिर ठगों ने 35 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित के पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस की ओर से बार-बार सचेत करने के बाद भी लोग अविश्वसनीय एजेंसी के माध्यम से विदेश जाने का प्रयास करते हैं, नतीजतन लाखों रुपये गंवाते हैं।
नए मामले में असंध निवासी युवक को अमेरिका भेजने और वहां काम दिलाने के नाम पर कबूतरबाजों ने 35 लाख रुपये ठग लिए। कई महीने तक चक्कर काटने के बाद पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपित उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसपी से शिकायत के बाद असंध थाना पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ आठ धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- असंध क्षेत्र निवासी सुखदेव ने बताया कि उन्हें अपने बेटे सहजपाल को काम के लिए अमेरिका भेजना था। उन्होंने आरोपित सुखदीप सिंह, मैग्गर सिंह, रणजीत सिंह, जगदीप सिंह और स्वामी दयानंद को 35 लाख रुपये दे दिए। आरोपित उनके बेटे को दिल्ली में घुमाते रहे। कभी पासपोर्ट न बनने तो कभी पासपोर्ट पर गलत फोटो लगाकर उन्हें बहकाया गया।
- करीब 11 महीने तक आरोपित उन्हें टरकाते रहे। वहीं अब पैसे वापस मांगने पर आरोपित उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसपी शशांक कुमार सावन से शिकायत के बाद असंध थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आठ धाराओं में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है।