हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 30 सितंबर तक 313 और नई बसें शामिल हो जाएंगी. इससे प्रदेश के 22 जिलों में विभिन्न रूटों पर लोगों को बेहतर बस सुविधा मिलेगी. विभाग ने 1000 बसें खरीदने का फैसला लिया था. इसमें अब तक 687 बसें खरीदी भी जा चुकी हैं. बड़े में नई 313 बसें शामिल होने के बाद प्रदेश में बसों की संख्या 4100 के करीब हो जाएगी. इससे प्रदेश के यात्रियों को फायदा मिलेगा.

30 सितंबर तक हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 313 नई बसें पहुंच जाएंगी.

इसके लिए संबंधित फर्म की समयावधि तय कर दी गई है. प्रदेश में कई रूटों पर बसों की कमी है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा, कई जिलों में बसें कंडम होने के कारण भी कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब तक 687 नई बसें आने से कई बंद रूटों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बस सुविधा शुरू हो गई है.

  • हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आम जनता को उनके नजदीकी क्षेत्र तक बस सुविधा उपलब्ध करायी जाये. इसके लिए टाटा और अन्य कंपनियों से बसों का करार किया गया है.
  • 1000 में से शेष बसें सितंबर माह तक डिपो में भेज दी जाएंगी. डिपो में 600 से अधिक बसें भेजी जा चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *