रेवाड़ी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वेन्यू गाड़ी से 31 लाख 50 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। कार में 500-500 के नोट की गड्डी रखी हुई थी। नकदी गुरुग्राम से नारनौल लेकर जा रहे थे। कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने कार में सवार दोनों लोगों को हिरासत में लिया। नकदी और दोनों लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंपा जाएगा।
जानकारी के अनुसार, रात को पुलिस की तरफ से पटौदी रोड पर नाकाबंदी की गई थी। सदर थाना पुलिस की एक टीम ने पटौदी चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। तभी पटौदी की तरफ से एक सफेद रंग की वेन्यू कार आती हुई दिखाई दी। इस कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रूकवा लिया। कार में 2 लोग सवार थे। पुलिस को देख दोनों घबरा गए, जिसकी वजह से पुलिस को शक हुआ।
- पुलिस टीम ने दोनों युवकों को कार से नीचे उतारकर तलाशी ली तो कार में 500-500 के नोट की गडि्डयां रखी मिली। पुलिस ने इनकी गिनती की तो 31 लाख 50 हजार रुपए मिले। पुलिस ने पैसों से संबंधित दोनों युवकों से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। दोनों युवक नारनौल के रहने वाले है। साथ ही ये पैसे गुरुग्राम से वाया पटौदी होते हुए रेवाड़ी के रास्ते नारनौल लेकर जा रहे थे।
पुलिस ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। साथ ही पैसे व कार अपने कब्जे में ले ली है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पैसे किसके थे और इन्हें किसके पास पहुंचाना था। सदर पुलिस का कहना है कि पैसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सौंपे जाएंगे। दोनों लोगों से आगे की पूछताछ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ही करेगा।