हरियाणा के फतेहाबाद में बुधवार सुबह 20 साल बाद पैदा हुए बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को 3 माह बाद लगने वाला टीका लगाया गया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि सरकारी पॉलीक्लिनिक पर इंजेक्शन लगाने के बाद ही उनके बच्चे की मौत हुई है।
- परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह 3 माह बाद लगने वाले इंजेक्शन के लिए बच्चे को हुड्डा सेक्टर के पॉलीक्लिनिक में ले गए थे। जहां इंजेक्शन लगवा लिया गया। इसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो वे बच्चे को फतेहाबाद के नागरिक हॉस्पिटल में ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मरने की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर वरुण ने बताया कि परिजन मृत हालत में ही बच्चे को अस्पताल लेकर आए थे। बच्चे की मौत का क्या कारण रहा, यह अभी पता नहीं है।
बच्चे कबीर की बुआ ने बताया कि इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगे। वे तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल के लिए निकल पड़े, लेकिन जिस स्टाफ कर्मी ने टीका लगाया वो साथ तक नहीं आया। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।