Haryana Vritant
सोनीपत : हरियाणा के कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। जहां सोनीपत के गांव भावड़ में बुधवार को 20 दिन का नवजात भी कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा 24 नए मामले मिले है। इनमें चार बुजुर्ग भी शामिल है। कोरोना संक्रमित दो लोगों को अस्पताल के वार्ड में भर्ती करना पड़ा। चार मरीज कोरोना से ठीक हुए है। अब सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। कोरोना से बचाव के लिए एहतियात नहीं बरती जा रही है। जिस कारण कोरोना के मामले लगातार आ रहे हैं।


लोगों की तरफ से बरती जा रही लापरवाही

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय की तरफ से जिला प्रशासन को 100 से ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनने व दो गज की दूरी रखने के आदेश मिले हैं, जिसका पालन सख्ती और जागरूकता के साथ किया जाना है। अस्पताल में उपचार करवाने के लिए आने वाले मरीज व उनके साथ हर कर्मचारी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है, लेकिन लोगों की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है।

बिना मास्क लगाएं लोग अस्पताल में बैठे व लाइनों में खड़े नजर आएं। अगर कोरोना इतनी तेजी से फैलता रहा तो स्थिति गंभीर हो सकती है। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए जिले में वैक्सीन की डोज तक नहीं है। लोग टीकाकरण केंद्रों से वापस लौटने को मजबूर हैं।

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *