चरखी दादरी के मजदूर के बैंक खाते में आए 200 करोड़ रूपए का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अब मजदूर के परिजनों ने बाढड़ा पुलिस थाने में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं हरियाणा पुलिस ने मजदूर विक्रम के बैंक खाते में 200 करोड़ की बजाए 60 हजार रुपए की हेराफेरी की बात मानी है. साथ ही बताया कि पूरे मामले की जांच यूपी पुलिस कर रही है. अगर 200 करोड़ का मामला है तो पुलिस टीम बैंक पहुंचकर खाते की जांच करेगी.
हरियाणा पुलिस का रवैया इस मामले में हैरान करने वाला है. पुलिस के ऊपर बड़े सवाल भी उठ रहे है या यूं कहे तो भूमिका संदिग्ध लग रही है.
बीते दिनों चरखी दादरी जिले के एक मजदूर के बैंक अकाउंट में अचानक 200 करोड़ रुपए जमा हो गए.
इसका खुलासा तब हुआ, जब उत्तर प्रदेश पुलिस पूछताछ करने के लिए उस मजदूर के घर पहुंची. साथ में ये खबर भी आई कि बैंक खाते में हुई इतनी बड़ी ट्रांजैक्शन को देख गुजरात पुलिस ने खाता होल्ड करा लिया है.
बता दें कि गांव बेरला निवासी विक्रम ने बताया कि कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है. पहले UP पुलिस आई. अब कभी कहीं तो कभी कहीं से फोन आ रहे हैं.
- मुझे डर है कि 200 करोड़ हड़पने के लिए कोई मेरा नुकसान कर सकता है. पुलिस इस मामले में जल्दी एक्शन ले और इसका निपटारा करे ताकि मैं सुरक्षित हो सकूं.