हरियाणा के कुरक्षेत्र जिले के लाडवा शहर के गांव गोबिंदगढ़ में स्कॉर्पियो की टक्कर लगने से 2 साल की बच्ची की मौत हो गई है।
- बच्ची गली में ही अपने घर के पास खेल रही थी।
- मृतक बच्ची की शिनाख्त दीपांशी के रूप में हुई है।
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बलिन्द्र निवासी गोबिंदगढ़ ने बताया कि उसका बेटा दिनेश 4 साल का है और लड़की दीपांशी 2 साल की थी। दीपांशी घर के बाहर गली में खेल रही थी। वह अपनी पत्नी अनीता के साथ घर के मेन गेट पर बैठा था। उसी समय गांव का ही करण उर्फ गुल्लू अपनी स्कॉर्पियो कार में गांव बडौन्दी जाने के लिए निकला।
गली में तेज गति और लापरवाही से कार चलाता हुआ वह आया और अपनी कार की सीधी टक्कर गली में खेल रही दीपांशी को मार दी। टक्कर लगते ही बेटी गली में गिरकर बेहोश हो गई। उसने और उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो करण ने कार रोक ली। उसी समय गली में खड़े उसके भाई धर्मेन्द्र और जितेन्द्र मौके पर आ गए।
पुलिस ने जब्त की स्कॉर्पियो
बलिन्द्र ने बताया कि वे दीपांशी को उठाकर सरकारी अस्पताल लाडवा इलाज के लिए लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने दीपांशी की मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी स्कॉर्पियो चालक करण मौके से फरार हो गया। लाडवा पुलिस ने आरोपी करण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कार को भी जब्त कर लिया।