चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवीं बार खिताबी जीत हासिल कर लेने के साथ ही आईपीएल 2023 का समापन हो गया है। इस बार हरियाणा के 10 खिलाड़ियों को अलग-अलग आठ फ्रेंचाइजी टीमों ने खरीदा था। इनमें बल्लभगढ़ के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और भारतीय टीम के नियमित सदस्य लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन के बल पर छा गए। इसके अलावा युवा खिलाड़ी वैभव अरोड़ा, राघव गोयल और मोहित राठी ने भी अपनी छाप छोड़ने की कोशिश की। निशांत सिद्धू को हालांकि खेलने का अवसर नहीं मिला लेकिन इन्होंने दिखा दिया है कि मौका मिला तो ये लंबी रेस के घोड़े हैं।

  • मोहित शर्मा: बल्लभगढ़ निवासी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को इस बार गुजरात टाइटंस ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। इससे पहले वे चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते थे। 8.17 के इकॉनमी रेट से 14 मैच में 27 विकेट लेकर मोहित इस बार पर्पल कैप पहनने से सिर्फ एक विकेट से पीछे रह गए। गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने 28 विकेट लेकर उनसे यह अवसर छीन लिया। मोहित ने दो बार चार और एक बार पांच विकेट भी हासिल किए। 10 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
  • युजवेंद्र चहल: जींद निवासी लेग स्पिनर को राजस्थान रॉयल्स ने इस बार 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलते थे। युजवेंद्र ने इस बार आईपीएल के 14 मैचों में 432 रन देकर 21 विकेट हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट 8.18 रहा। तीन बार चार विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 17 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र पांचवें स्थान पर रहे।
  • नवदीप सैनी: करनाल के रहने वाले तेज गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलते थे। इस बार आईपीएल में ये दो मैच में ही खेल सके। इनमें इन्होंने 74 रन देकर 24.67 के औसत से तीन विकेट लिए। नवदीप का इकॉनमी रेट 12.33 रहा। पंजाब किंग्स के खिलाफ इन्होंने 40 रन देकर तीन लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
  • शहबाज अहमद: मेवात निवासी गेंद के साथ बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले इस हरफनमौला खिलाड़ी को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। ये पहले भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलते थे। इस बार इन्होंने 10 मैचों में गेंदबाजी की लेकिन 95 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए। इनका इकॉनमी रेट 13.57 रहा। इन्हें दो मैच में बल्लेबाजी का भी मौका मिला। कुल 42 रन बनाए। इसमें नाबाद 20 रन इनका उच्चतम स्कोर रहा। 
  • दीपक हुड्डा: रोहतक निवासी बल्लेबाज को इस बार लखनऊ जायंट्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले ये राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे। 12 मैच में इन्होंने 7.64 के औसत से कुल 84 रन बनाए। इनका उच्चतम स्कोर 17 रहा।
  • राहुल तेवतिया: फरीदाबाद के रहने वाले मध्यमक्रम के बल्लेबाज को गुजरात टाइटंस ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले ये राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे। 17 मैचों में राहुल 21.75 के औसत से कुल 87 रन ही बना पाए। 20 रन इनका उच्चतम स्कोर रहा।
  • मोहित राठी: रोहतक के 24 साल के इस ऑल राउंडर खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। इस बार एक मैच में खेलने का मौका मिला। एक रन बनाया और दो ओवर गेंदबाजी की।
  • राघव गोयल: पानीपत के रहने वाले इस खिलाड़ी ने फरीदाबाद की विजय अकादमी से ट्रेनिंग ली है। मुंबई इंडियंस ने इस स्पिनर को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इन्हें एक मैच में खेलने का अवसर मिला। चार ओवर की गेंदबाजी में राघव ने 8.25 के इकॉनमी रेट से 33 रन दिए।
  • निशांत सिद्धू: रोहतक के इस ऑल राउंडर खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा था। इन्हें इस बार एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *