- पटवारी ने पहले से 17 लाख का ले रखा था कर्ज
- समिति संचालकों के बहकावे में आकर जमा करवाए थे 30 लाख रुपए
क करोड़ 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एफआइआर में नामजद सुंदर पटवारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा 8 दिसंबर को 13 के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह मामला सोसाइटी दी आदर्श सहकारी एनएटीसी व समिति व दी सेंट्रल सहकारी एनएटीसी समिति के पदाधिकारियों पर दर्ज किया गया था। समिति के सचिव राजेश चोपड़ा ने एक महिला के एक करोड़ 32 लाख रुपये की राशि की एफडी कर दी थी।
शिकायत के अनुसार सुंदर लाल ने भी सोसाइटी से 16 लाख 99 हजार का कर्ज ले रखा था। लाल सड़क निवासी अशोक कुमार की शिकायत पर दी आदर्श सहकारी एनएटीसी समिति लि इंचार्ज भरत सैनी, दि सेंट्रल सहकारी एनएटीसी के सचिव राजेश चौपड़ा, प्रधान सुंदर लाल, दुर्गा कालोनी निवासी अनिल कुमार, द सेंट्रल सहकारी एनएटीसी समिति लि के सचिव प्रधान खरैती लाल, उप प्रधान विपिन, कमेटी सदस्य गोसाई गेट निवासी सागर, कमेटी सदस्य बड़सी गेट निवासी कृष्ण, दड़ा बाजार निवासी गुलशन, बैंक कालोनी निवासी कमेटी सदस्य राजेंद्र धवन, पूर्व कोषाध्यक्ष समिति दीपक कुमार, समिति इंचार्ज सुनिता पत्नी राजेश चोपड़ा, द सेंट्रल सहकारी एनएटीसी समिति लिमिटेड के प्रशासक मंडल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला किया गया है।