हरियाणा के गठन के बाद पहली बार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव हो रहे हैं। मतदान शुरू हो गया है। शाम को परिणाम आएगा। यह चुनाव न केवल प्रदेश की सिख राजनीति का भविष्य तय करेंगे बल्कि कई बड़े चेहरों की सिख राजनीति का दारोमदार भी इन चुनावों पर टिका है।

हिसार के वार्ड 29 को लेकर टोहाना में वोटिंग जारीहरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 40 सदस्यों का चुनाव आज हो रहा है जिसको लेकर टोहाना में हिसार के वार्ड नंबर 29 में बनाए गए बूथों पर मतदान जारी है। इन बूथों पर सुबह 8 बजे से प्रक्रिया शुरू हो गई थी जो शाम 5 बजे तक चलेगी। मतदान खत्म होने के बाद प्रत्येक बूथ पर काउंटिंग शुरू की जाएगी और देर शाम रिजल्ट घोषित किया जाएगा। हिसार के वार्ड 29 पर 8 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हो रहा है जिसमें 4824 वोटर प्रक्रिया में भाग लेंगे। इन वोटर में1947 पुरुष वह 2927 महिला वोटर शामिल है। टोहाना में बूथ नंबर 6,7,8, 9 और 10 बनाए गए हैं जिन पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

करनाल में भी मतदानकरनाल में मतदान शुरू हो चुका है। वार्ड नंबर 17 के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर में मतदान जारी है।