सोनीपत सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर सरकारी अनाज की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान 11 कट्टे गेहूं यानी 5 किलोग्राम गेहूं कम मिला है। वहीं डिपो होल्डर का कहना है कि पहले से ही गेहूं गिला भेजा जाता है,लेकिन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत नहीं दी गई है। होल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि सोनीपत के ओल्ड डीसी रोड पर स्थित सिटी प्लाजा के अंदर अशोक चावला का डिपो होल्डर की सरकारी राशन की दुकान है,जहां से वह लोगों को गेहूं, बाजरा और चीनी वितरित करता है। उसके खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह गेहूं की हेराफेरी करता है। जिसके बाद आज सोनीपत सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने मिलकर दुकान पर छापेमारी की और गेहूं कम मिला।
वहीं डिपो होल्डर अशोक चावला ने खाद्य आपूर्ति विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्टाफ की तरफ 2 महीने पहले ही गीला गेहूं भेजा जाता है। इस मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज का कहना है कि संचालक की कमी पाई गई है। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।