यमुनानगर शहर में दो दिन पहले शादी समारोह में हुई फायरिंग के मामले को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। साथ ही मामले का वीडियो वायरल होने के बाद युवकों की पहचान की जा रही है।
मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी मोहित हांडा ने कहा कि दो दिन पहले बुडिया के मेहर माजरा में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया था। जिसमें कुछ लोग फायरिंग करते नजर आ रहे है। उन युवकों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर इसमे लाइसेंसी वेपन ने फायर हुई होगी तो उनका लाइसेंस रद्द करने को सिफारिश की जाएगी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि कोई भी ऐसा न करे। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।