Haryana Vritant

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज गुरुग्राम-फरीदाबाद का दौरा करेंगे। वह ब्रह्मकुमारी आश्रम की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय कन्वेंशन में 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कन्वेंशन मूल्य-आधारित समाज की नींव के रूप में महिलाएं के विषय पर रखी गई है।

सीएम खट्टर शाम को गुरुग्राम में ही आईआईएम- रोहतक द्वारा G-20 से जुड़ी समिट में शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे सुरजकुण्ड विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ संघाई कॉरपोरेशन देशों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस बार के सुरजकुण्ड मेले के संघाई कॉरपोरेशन देश सहयोगी देश है।

बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु हरियाणा के गुरुग्राम स्थित ओम शांति रिट्रीट केंद्र का दौरा करेंगी। इस दौरान वे ‘मूल्य-आधारित समाज की नींव के रूप में महिलाएं’ विषयवस्तु पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा वह एक अखिल भारतीय जागरूकता अभियान- ‘परिवार को सशक्त बनाना’ भी शुरू करेंगी। गुरुग्राम राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *