Haryana Vritant

बाढड़ा उपमंडल के गांव गोपी में रविवार अल सुबह शाॅर्ट-सर्किट से एक मकान में आग लग गई। आग के कारण लाखों रुपये का घरेलू सामान-सामान व 60 हजार रुपये की नकदी जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। मकान मालिक ने प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की मांग की है।

बता दें कि गोपी निवासी किसान अनिल का परिवार बाहर के कमरे में सो रहा था। रविवार अल सुबह शाॅर्ट-सर्किट के कारण अंदर के कमरे में आग लग गई। उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग फर्नीचर की बनी छत तक फैल चुकी थी और उस पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीमे मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *