सड़क पर बैठी छात्राओं ने बताया कि गांव के अड्डे पर चालक रोडवेज बसें नहीं रोकते। इसके चलते वह स्कूल और कॉलेज में देरी से पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि गांव का अड्डा आने पर चालक बस रोकने की बजाय गति और बढ़ा देते हैं जबकि इस मार्ग पर सवारी वाहन भी कम ही चलते हैं।
बसें न रुकने से नाराज छात्राओं ने सोमवार सुबह बाढड़ा-जुई मार्ग पर गोपी अड्डे के पास जाम लगा दिया। बाढड़ा थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को आश्वस्त कर जाम खुलवाया। इससे पहले करीब 30 मिनट तक इस मार्ग पर ट्रैफिक के पहिये थमे रहे।
छात्राओं का आरोप है कि वह जनप्रतिनिधि और रोडवेज अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रख चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी चालकों का रवैया नहीं बदला।