हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मंत्री संदीप सिंह पर जमकर हंगामा हुआ। गवर्नर का अभिभाषण खत्म होते ही विपक्ष ने संदीप का इस्तीफा मांगा। बता दें कि मंत्री पर जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। विपक्षियों का हंगामा देख मनोहर लाल सीट से खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि अभी इसकी जांच चल रही है। वह विपक्ष के कहने पर इस्तीफा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक आरोप साबित नहीं होते इस्तीफा नहीं लेेंगे।
वहीं इसे देखते हुए स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता सीट से उठे। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसआईटी जांच कर रही है। बिना जांच पूरी हुए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। गुप्ता ने कांग्रेसी विधायकों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जब तक आरोप साबित नहीं हो जाते तब तक इस्तीफा नहीं लिया जाएगा।