भिवानी : बजट में बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपए की बढ़ोतरी किए जाने के बाद एक बार फिर से प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने 5100 रुपए पेंशन न होने पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक बार फिर से कहा कि यदि जजपा के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त विधायक होते तो हरियाणा में पहली कलम से 5100 रुपए पेंशन करने के फैसले पर मुहर लगती।
पेंशन में 250 रुपए की बढ़ोतरी के फैसले का किया स्वागत
यह 3 साल में 750 रुपए बढ़ कर 2750 हो गई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने एक बार फिर टीस जाहिर की और कहा कि मेरे विधायक 45 होते तो बुढ़ापा पैंशन पहले दिन से 5100 रुपए होती साथ ही कहा कि मैं गठबंधन सरकार के चलते 250 रुपए बढ़ने पर भी खुश हूं तथा इसे और बढ़ाने के लिए प्रयास करता रहूंगा। वहीं इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने साफ किया कि हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। लोकसभा और विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर होंगे।