अस्पताल में शव को छोड़ भागे ससुराल वाले, पति और सास पर दहेज हत्या का आरोप
हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में एक महिला हेड कॉन्स्टेबल फंदे पर लटकी मिली। महिला पुलिसकर्मी का मतलौडा में ससुराल है। ससुराल जन महिला पुलिसकर्मी को फंदे से उतार कर असंध रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए और मायका पक्ष को सूचना देकर वहां से फरार हो गए।
मायका पक्ष जब अस्पताल पहुंचा तो वहां डॉक्टरों ने हेड कॉन्स्टेबल को मृत घोषित कर दिया था। महिला पुलिसकर्मी के भाई ने पति और सास पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।
2010 में हुई थी शादी
रविंद्र ने बताया कि वह मुखीजा कॉलोनी का रहने वाला है। उसकी बहन रीना की शादी करीब 2010 में मतलौडा निवासी राकेश के साथ हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं। जिसमें एक बेटा व एक बेटी है। शादी के बाद से आरोपी ससुराल जन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उन्हें कई बार रुपए भी दिए। मगर आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।
बहन ने फोन कर मारपीट का बताया था
सोमवार सुबह भी बहन रीना का फोन आया था। जिसने बताया कि उसकी सास मूर्ति और पति राकेश उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। भाई ने बताया कि वह बहन की ससुराल जाने की तैयारी में ही थी कि इसी दौरान सुबह 7 बजे ससुरालियों का फोन आया, उन्होंने बताया कि रीना ने फंदा लगा लिया है। जिसे असंध रोड स्थित बालाजी अस्पताल ले गए हैं। जब भाई वहां पहुंचा तो आरोपी वहां से भाग चुके थे और उसकी बहन की मौत हो गई थी।
पहले दो बार पी चुकी थी जहर, पंचायती तौर पर हुआ था समझौता
भाई रविंद्र ने बताया कि उसकी बहन को दहेज के लिए शुरू से ही प्रताड़ित किया जा रहा था। वह हेड कॉन्स्टेबल थी, जिसकी तैनाती फिलहाल पानीपत पुलिस लाइन में थी। प्रताड़नाओं के चलते रीना पहले भी दो बार जहर पी चुकी थी।
जिसका पंचायती तौर पर आरोपियों ने समझौता किया था। मगर वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। एक माह पहले भी आरोपी पति को सोने की चेन दी थी। रविवार को वॉशिंग मशीन खराब होने पर भी मारपीट की थी। भाई ने 30 हजार रुपए देकर मशीन नई लाने की बात कही थी।