Haryana Vritant

प्रदेश में सीनियर सेकेंडरी के सबसे अधिक हिसार जिला के 19280 परीक्षार्थी, जबकि सबसे कम पंचकूला के 3670 परीक्षा देंगे। वहीं, सेकेंडरी में सबसे अधिक हिसार के 22646 परीक्षार्थी, जबकि सबसे कम 5738 पंचकूला के परीक्षार्थी हैं। प्रदेश में वर्ष 2023 में कुल 632978 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें से नियमित के 559738 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्नपत्र के प्रकाशन में कोई त्रुटियां आती हैं, तो उसकी जगह नया प्रश्नपत्र देने से पहले विद्यार्थी का प्रोफॉर्मा भरा जाएगा। इसके लिए बोर्ड प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को अलग से प्रोफॉर्मा प्रदान किया जाएगा। इसको भरने के बाद ही वे विद्यार्थी को नया प्रश्नपत्र दे सकेंगे। पहले सामान्य प्रश्नपत्र होने की वजह से अगर प्रश्नपत्र के प्रकाशन में कोई गड़बड़ी होती थी तो बिना जानकारी भरे ही विद्यार्थी को नया प्रश्नपत्र दे दिया जाता था। मगर, अब उसकी जानकारी भरने के बाद ही नया प्रश्नपत्र दिया जाएगा।

नकलरहित परीक्षा को लेकर क्यूआर कोर्ड को किया जाएगा सजग
प्रदेश में सीनियर सेकेंडरी के सबसे अधिक हिसार जिला के 19280 परीक्षार्थी, जबकि सबसे कम पंचकूला के 3670 परीक्षा देंगे। वहीं, सेकेंडरी में सबसे अधिक हिसार के 22646 परीक्षार्थी, जबकि सबसे कम 5738 पंचकूला के परीक्षार्थी हैं। प्रदेश में वर्ष 2023 में कुल 632978 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें से नियमित के 559738 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें नियमित सेकेंडरी कक्षा के 296329 परीक्षार्थी व सीनियर सेकेंडरी के 263409 परीक्षार्थी शामिल हैं, जबकि हरियाणा मुक्त विद्यालय के 73240 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मुक्त विद्यालय सेकेंडरी परीक्षा में 39946 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 24172 छात्र व 15774 छात्राएं हैं। मुक्त विद्यालय सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मेें 33294 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 21725 छात्र व 11569 छात्राएं शामिल हैं।

तीन वर्ष के परीक्षार्थियों की जानकारी
वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में 668589 ने परीक्षा दी, जिसमें से 368498 लड़के व 300091 लड़कियां थीं। इनमें सेकेंडरी के 378452 परीक्षार्थी रहे, जिनमें से 42072 मुक्त विद्यालय के रहे। वहीं, सीनियर सेकेंडरी के 290137 परीक्षार्थी थे, जिनमें से मुक्त विद्यालय के 38752 रहे। वर्ष 2021 में 667234 परीक्षार्थी थे, जिनमें से 372984 लड़के व 294250 लड़कियां रही। इसमें सेकेंडरी के 334424 व सीनियर सेकेंडरी के 237037 रहे।

मुक्त विद्यालय में सेकेंडरी के 55749 व सीनियर सेकेंडरी के 40024 परीक्षार्थी रहे। वहीं, वर्ष 2020 में कुल 741460 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से मुक्त विद्यालय सेकेंडरी के 89423 रहे, जिनमें से 33628 लड़कियां थीं। जबकि मुक्त सीनियर सेकेंडरी में 58551 विद्यार्थी थे, जिनमें से 18147 लड़कियां रहीं। वहीं, नियमित सेकेंडरी में 361329 परीक्षार्थी थे, जिनमें से 161116 लड़कियां रहीं। जबकि नियमित सीनियर सेकेंडरी में 232157 परीक्षार्थी रहे, जिनमें से 104431 लड़कियां रहीं।
12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की सूची:
रंगीन आधार व एडमिट कार्ड से मिलेगा प्रवेश, प्रवेश पत्र पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट ए-4 साइज पेपर पर फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है। रंगीन प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने उपरांत विद्यार्थी अपने विवरण, फोटो व हस्ताक्षर की भली-भांति जांच लें। परीक्षा समाप्ति उपरांत फोटो व हस्ताक्षर इत्यादि संबंधी त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी। – डॉ. वीपी यादव, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *