Haryana Vritant
  • देश के 16 खिलाड़ी टीम में चयनित

23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक चीन में एशियन गेम्स आयोजित होंगे। गोल्ड पर निशाना लगाने के लिए भारतीय तीरंदाजी दल तैयार है। देश के 16 खिलाड़ियों का टीम में ट्रायल के बाद चयन किया गया है।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), बहालगढ़ स्थित राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित ट्रायल के बाद 16 सदस्यीय भारतीय तीरंदाजी दल का चयन किया गया। एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक चीन में किया जाएगा। इसके लिए 18 से 20 फरवरी तक चले ट्रायल-2 में खिलाड़ियों का चयन किया गया। अब साई केंद्र में ही चयनित तीरंदाजों के लिए राष्ट्रीय शिविर लगाया जाएगा।

तीरंदाजी के हाई परफार्मेंस डायरेक्टर संजीवा सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 10 से 17 जनवरी तक ट्रायल-1 का आयोजन कर 64 तीरंदाजों का चुनाव किया गया था। अब ट्रायल-2 में उनमें से 16 सदस्यीय दल का चयन किया गया। चारों श्रेणियों में चार-चार तीरंदाजों का चयन हुआ है।

इन तीरंदाजों का हुआ चयन

  • रिकर्व (पुरुष) : भूमादेवरा धीरज, अतानु दास, तरुणदीप राय, नीरज चौहान ।
  • रिकर्व (महिला) : भजन कौर, अदिति जायसवाल, अंकिता भाक्त और सिमरनजीत कौर।
  • कंपाउंड (पुरुष) : प्रथमेश जवाहर, रजत चौहान, ओजस देवताले और ऋषभ यादव।
  • कंपाउंड (महिला) : अवनीत कौर, वी. ज्योति सुरेखा, अदिति गोपीचंद स्वामी और साक्षी चौधरी।

दिग्गज नहीं बना सके जगह
ट्रायल में दिग्गज तीरंदाज अभिषेक वर्मा और पार्थ सालुके एशियन गेम्स में भाग लेने वाली टीम में जगह नहीं बना पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *