- मंत्रों के बीच डाली जाएंगी लाखों आहुतियां
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में शोभा यात्रा के साथ मंगलवार से श्री लक्षचंडी महायज्ञ का शुभारंभ गांव गुमटी में स्थित श्री मार्केंडश्वर गुमटी मंदिर में हो रहा है। 60 एकड़ भूमि पर होने वाले महायज्ञ के लिए 110 हवन कुंड बनाए गए हैं। 2100 संध्या वंदन निष्ठ ब्राह्मण विभिन्न राज्यों से शिरकत करेंगे। 26 फरवरी तक चलने वाले इस महायज्ञ में मंत्रों के बीच लाखों आहुतियां डाली जाएंगी। 60 एकड़ भूमि पर होने वाले इस महायज्ञ के लिए 110 हवन कुंड बनाए गए हैं, वहीं इसके लिए 22 राज्यों से 2100 संध्या वंदन निष्ठ ब्राह्मणों का आगमन हुआ है।
श्री मारकंडेश्वर गुमटी माता मंदिर की संचालिका साध्वी देवा की ओर से इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ के पहले दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो लाडवा रोड, देवी मंदिर रोड, मेन बाजार, कमेटी बाजार, शिव मंदिर और जीटी रोड से होकर गांव अरूप नगर में संपन्न होगी।