Haryana Vritant
  • UPSC का एग्जाम क्लियर कर IAS बनना है सपना

कई सरकारी नौकरी के अधिकारी रैंक के टेस्ट कर रखे है क्लियर
सबसे पहले रूबल ने आईबी विभाग में इंस्पेक्टर रैंक का पेपर क्लियर किया, पर नौकरी ज्वाइन नहीं की। इसके बाद रूबल ने एफसीआई विभाग में सीनियर पद के पेपर को भी क्लियर कर लिया फिर भी नौकरी ज्वाइन नहीं की फिर रूबल ने दो बार सीजीएल का एग्जाम क्लियर किया और उन्होंने एक्साइज विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी की, लेकिन रूबल के सपने बड़े थे। इतने बड़े कि उन्होंने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी दिल्ली जाकर शुरू कर दी। यूपीएससी का पेपर रूबल ने दो बार दिया पर उनका सिलेक्शन नहीं हुआ, पर रूबल ने हार नहीं मानी। उन्होंने ने अपनी तैयारी पर फोकस किया और एचसीएस का एग्जाम दिया।

UPSC का एग्जाम क्लियर कर IAS बनना है सपना
रूबल ने यहां पेपर क्लियर किया और उनको बीडीपीओ का पद मिला है। इस बेहतरीन पल के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। पिता, माता, बहन और समाज के लोग खुश हैं, पर रूबल का संघर्ष अभी यहां खत्म नहीं हुआ है। रूबल अभी यूपीएससी की तैयारी भी करेगी और एग्जाम को क्लियर करके आईएएस ऑफिसर बनेगी। रूबल बाकी बेटियों के लिए प्रेरणा है। रूबल ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूर रहकर ये संघर्ष किया, जिसमें उनको सफलता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *