खुल गया मनोहर सरकार का पिटारा, जानें गठबंधन सरकार के चौथे बजट की बड़ी बातें
मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री गठबंधन सरकार का चौथा बजट पेश कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा में बजट पढ़ना शुरु कर दिया है। माना जा रहा है कि इस साल के बजट में महिलाओं और युवाओं को रोजगार देने के साथ ही कृषि क्षेत्र पर भी फोकस करने की बात कही जा रही है। पिछले साल के 1.77 लाख करोड़ रुपए के बजट को इस साल बढ़ाकर 1.85 लाख करोड़ रुपए से अधिक रखने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मनोहर बजट की बड़ी बातें :
- 1,83,950 करोड़ रुपए का होगा मनोहर सरकार का बजट
- गठबंधन सरकार के चौथे बजट में नहीं लगाया जाएगा कोई नया कर
- 1,09,122 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति का प्रस्ताव