हिसार जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ अजय सिंह चौटाला ने युवाओं को जेजेपी की सबसे बड़ी ताकत बताया है। वे जिले के सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में जेजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती को लेकर रूबरू हो रहे थे। इससे पहले पंजाबी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने डॉ. अजय सिंह चौटाला का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। चौटाला ने कहा कि 2014 में जब हिसार से दुष्यंत चौटाला लोकसभा में सबसे कम उम्र का सांसद बनाया तबसे युवाओं का जुड़ाव दुष्यंत चौटाला से है। उससे पहले भी जब आज से लगभग 20 वर्ष पहले उन्होंने स्वयं छात्र संगठन के तौर पर इनसो की स्थापना की थी, तो वह भी युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए की थी। यही कारण है आज युवाओं का सबसे ज्यादा विश्वास जेजेपी में है और इन्हीं युवाओं के जोश और हौसले की ताकत से संगठन ने मात्र 10 महीनों में दस विधायकों के साथ प्रदेश की सत्ता में भागीदारी की।
पूर्व सांसद चौटाला ने कहा कि 2018 से अब तक युवाओं का जुड़ाव पार्टी के साथ निरंतर बढ़ता जा रहा है। युवा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला निरंतर जनता के बीच में रहकर समाज के हर वर्ग के हित में जनकल्याणकारी कार्य कर रहे हैं। दुष्यंत की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर आज हर विपक्षी नेता उनको टारगेट करके अनर्गल व बेबुनियाद बाते कर रहे हैं। प्रदेश के युवाओं के साथ-साथ समाज का हर वर्ग इन अनर्गल बातें करने वाले विपक्षी नेताओं की कारस्तानियों से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया वे निरंतर आमजन के बीच में रहे और उनकी दुःख तकलीफ को समझकर उन्हें दूर करवाने का प्रयास करें। क्योंकि आने वाले समय में वही राजनैतिक संगठन अस्तित्व में रहेगा जो जनता के बीच में रहकर जनभावनाओं के अनुसार कार्य करेगा। उन्होंने मिशन 2024 का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया आने वाले चुनावों में बहुत कुछ तय होना है इसलिए उसके लिये अभी से जुट जाएं।
सांगठनिक तौर पर जेजेपी की मजबूती पर प्रकाश डालते हुए डॉ अजय चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर आज जेजेपी गांव, वार्ड व बूथ स्तर पर एक मजबूत संगठन के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी है। बस जरूरत है तो इसमें निरन्तरता बनाये रखने की। जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए संगठन अपना बेहतरीन करने का प्रयास कर रहा है। साथ ही साथ जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने छोटे बेटे व जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के विवाह का निमंत्रण देते हुए आगामी 10 मार्च को सिरसा में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम प्रीतिभोज में पहुंचने का सभी जिलावासियों से आग्रह भी किया।