पानीपत जिले के गांव में स्कूल की छात्रा को करनाल का एक युवक और महिला बहला-फुसला कर शादी की नीयत से भगा ले गए। छात्रा स्कूल से घर पर जरूरी काम की बात कहकर निकली थी। जब वह वापस नहीं लौटी, तो स्कूल से टीचर से घर पहुंचकर बताया। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता पिता ने बताया कि वह रिफाइनरी में प्राइवेट जॉब करता है। उसकी 14 वर्षीय बेटी स्कूल में पढ़ती है। शुक्रवार को उसकी पत्नी की कॉल आई, जिसने कहा कि वह वह जल्दी घर आ जाएं। पिता तुरंत काम से घर लौटा। वहां पहुंचने के बाद पत्नी ने बताया कि स्कूल से मास्टर अशोक घर आए थे, जिन्होंने बताया कि आपकी बेटी स्कूल से जरूरी काम का बोल कर घर के लिए गई थी। इसके बाद वह दोबारा स्कूल नहीं पहुंची है। परिजनों ने बेटी की तलाश शुरू की। जिस दौरान उन्हें पता लगा कि करनाल के गांव कुताना का रहने वाला प्रिंस बाइक पर सवार होकर गांव में आया था। यहां उसके साथ एक महिला भी सवार थी। आरोपी उसे गांव के स्टेडियम के पास से बाइक पर बैठा ले गए। पिता का कहना है कि आरोपी उसे शादी की नीयत से बहला-फुसला कर ले गए हैं।