रिश्तेदार के इंतजार में रोड किनारे खड़े थे
हरियाणा के नूंह में दिल्ली-अलवर नेशनल हाईवे पर स्थित गांव ठेकड़ी के पास एक पिकअप ने रोड़ के किनारे खड़ी 2 महिलाओं सहित तीन व्यक्तियों को कुचल दिया। इसमें एक किशोरी और एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।
बाइक पर गए थे तीनों
पुन्हाना ब्लाक के गांव मल्लाहका का मुबारिक (40) बाइक पर अपने पडोस की वरीशा एवं उसकी बेटी तफसीरा (16) को बैठाकर फिरोजपुर झिरका में सामान खरीदने के लिए चला था। दिल्ली-अलवर नेशनल हाईवे पर स्थित गांव ठेकड़ी के पास ये तीनों अपने एक रिश्तेदार के आने की इंतजार में रोड के किनारे खड़े हुए थे।
दूसरे की अस्पताल में मौत
इसी दौरान बडक़ली की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप ने इनकी बाइक में और इनको सीधी टक्कर मार दी। हादसे में तफसीरा की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस दुघर्टना के होते ही घटनास्थल पर काफी लोग पहुंच गए। पुलिस ने दोनों घायलों मुबारिक एवं वरीशा को जिला अस्पताल मांड़ीखेड़ा पहुंचाया। वहां पर मुबारिक की भी मौत हो गई। वरीशा काे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर दिल्ली रेफर किया गया है।
पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपे शव
दुघर्टना में मरने वाले मुबारिक और तफसीरा के शव का शनिवार को सिविल अस्पताल मांड़ीखेड़ा में पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद मल्लाहका गांव में मातम पसरा है।
ड्राइवर पर केस दर्ज
फिरोजपुर झिरका पुलिस चौकी सिटी के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पिकअप की टक्कर से किशोरी सहित दो की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पिअकप को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर इसके ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ड्राइवर को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।