पानीपत : जिला एंटी-नार्कोटिक्स सैल की टीम ने भारी मात्रा में नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित 2 आरोपियों को काबू किया है। सैल इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक पीपल वाली मंडी में शराब ठेके के पास नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेच रहा है। पुलिस टीम ने दबिश दी तो आरोपी युवक पुलिस की गाड़ी को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा तो उसे पुलिस टीम ने दबोच लिया। पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नितिन गुप्ता पुत्र राजेश निवासी न्यू गुरु नानकपुरा कच्चा कैंप पानीपत के रूप में बताई।
तलाशी के दौरान उससे 40 नशीले प्रतिबंधित बुप्रेनॉफिन इंजैक्शन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी नितिन की निशानदेही पर आरोपी शुभम जोशी को भी पीपल वाली मंडी से गिरफ्तार कर लिया। शुभम ने रिमांड दौरान बताया कि वह कुछ दिन पहले काफी संख्या में नशीले प्रतिबंधित इंजैक्शन दिल्ली में सीलमपुर से खरीद कर लाया था। उसने बचे हुए इंजैक्शन असंध नाके के नजदीक दिल्ली पैरलल नहर पर झाड़ियों में छुपाकर रखे थे। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर 1200 प्रतिबंधित इंजैक्शन बरामद किए।